पूर्णिया. पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्थानीय डीएसए ग्राउंड में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को एचीवर लाइन व गैलेक्सी टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. शानदार प्रदर्शन करते हुए गैलेक्सी की टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एचीवर लाइन की टीम निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 28.5 ओवर में 165 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से डी केसी ने 56 रनों की जिम्मेदार पारी खेली, जबकि शिवम ने 29 रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक पहुंचाने में योगदान दिया. गैलेक्सी टीम के गेंदबाज अभिषेक बाबू व जितेंद्र ने 3-3 विकेट झटके, वहीं ऋतिक ने 2 विकेट हासिल किए वही 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैलेक्सी की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया. टीम के ओपनर शक्लेन मुश्ताक ने बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 21 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया. शक्लेन के अलावा अभिषेक चौधरी ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली. एचीवर लाइन की ओर से कैफ, अंशु एवं नसीम ने एक-एक विकेट चटकाया. शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के आधार पर शक्लेन मुश्ताक को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका सागर दास एवं पंकज मिश्रा ने निभाई, जबकि स्कोरिंग शिवम एवं रोशन द्वारा किया गया. इस मौके पर पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष जयंत कुमार गौतम, राजेश बैठा, मुन्ना मिश्रा, जितेंद सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

