पूर्णिया. बसपा जिलाध्यक्ष अशोक महतो ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री से पूर्णियावासी बहुत ही उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन उधर से वे निराश लौटे हैं. पूर्णिया के लिए उन्होंने कुछ नहीं दिया. पूर्णिया की जनता को उम्मीद थी कि पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा मिलेगा, चीनी मिल चालू करेंगे, पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा मिलेगा, हाई कोर्ट की बेंच पूर्णिया को मिलेगा, पूर्णिया में रेलवे का विकास होगा विस्तार होगा, पूर्णिया की समुचित विकास के लिए पूर्णिया को विशेष पैकेज देंगे. जिससे पूर्णिया का समुचित विकास हो सकेगा. पूर्णिया में हर साल आने वाले बाढ से राहत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे पूर्णियावासी निराश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है