13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों के लिए कटोरिया में 22 जुलाई से लगेगा नि:शुल्क पूर्णिया सेवा शिविर

कटोरिया विश्वकर्मा नगर बांका में लगाया जा रहा है

पूर्णिया. पिछले एक दशक से अधिक समय से श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ पर कांवरियों को सेवा प्रदान करने वाले 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर 22 जुलाई से देवघर मुख्य मार्ग के कटोरिया विश्वकर्मा नगर बांका में लगाया जा रहा है. 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर की तैयारी को लेकर शनिवार को गुलाबबाग के एक होटल में एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू के महानगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो ने की एवं मंच संचालन राजेश झा ने की. बैठक में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी सहित जिले भर से आये गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद राकेश राय, प्रदीप जायसवाल, कृष्ण कुमार पासवान, स्वपन घोष, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललनेश सिंह, राहुल मिश्रा, कुणाल किशोर, बहादुर यादव, अजय मांझी, अजय साह, मनोज साह, आशीष पोद्दार, राजीव राय, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, आमोद मंडल, बालेश्वर यादव, सुरेंद्र विनायक, प्रशांत कुशवाहा, मुरारी झा, संजय सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में शहरवासी मौजूद थे.

शिविर में कांवरियों के लिए मुफ्त सेवा

इस संबंध में अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो ने कहा कि इस शिविर में कांवरियों के रहने, खाने से लेकर चाय-नाश्ता, फलाहार, ठंडा-गरम पानी, शरबत, नींबू-पानी, मेडिकल, चिकित्सक, एम्बुलेंस, स्नानागार, शौचालय आदि की व्यवस्था निःशुल्क रहती है. इसके अलावा प्रत्येक दिन सुबह-शाम की आरती, पूजा-अर्चना सहित कांवरियों के मनोरंजन के लिए नामी-गिरामी कलाकारों द्वारा भजन-संध्या का भी आयोजन होता है. इस वर्ष आयोजित शिविर की अध्यक्षता निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के सदस्य सह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव राय करेंगे.

डाक बम की सेवा पर विशेष फोकस : जितेंद्र यादव

निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के सदस्य सह समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर की स्थापना 23 जुलाई 2013 को हुई थी.तब से लेकर प्रत्येक वर्ष देवघर मुख्य मार्ग के कटोरिया विश्वकर्मा नगर, बांका में निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर लगाया जाता है. निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का संचालन लगातार एक महीने तक किया जाएगा. शिविर की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. जितेंद्र यादव ने कहा कि हमलोगों इस बार कांवरियों की सेवा खासकर डाक बम की सेवा पर विशेष ध्यान देना है और इस वर्ष निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर को प्रथम स्थान दिलाना है.

फोटो. 22 पूर्णिया 2-बैठक में मौजूद गणमान्य लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें