रूपौली. रूपौली थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में झलारी मैनमा चपहरी गांव में छापेमारी कर चार शराब कारोबारी, श्याम ऋषि, कुंदन ऋषि, अविनाश कुमार, राजेश उरांव को 50 लीटर देसी व 180 एमएल विदेशी शराब के साथ धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष अभिषेककुमार ने बताया कि किसी भी सूरत में शराब कारोबारी बख्शे नहीं जायेंगे. पकड़े गये चारों कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

