ड्रैगन बोट नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 23 से महाराष्ट्र में पूर्णिया.जिले के चार खिलाड़ियों ने एक बार फिर खेल के क्षेत्र में पूर्णिया का नाम रोशन किया है. झीलटोला निवासी मनीष उरांव, आशीष सोरेन तथा जनता चौक निवासी रूपा तिर्की और करीना तिर्की का चयन आगामी बिहार ड्रैगन बोट टीम में किया गया है. खिलाड़ियों के चयन की सूचना मिलते ही जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई.रग्बी फुटबॉल एवं ड्रैगन बोट संघ के सचिव शुभम आनंद ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पूर्णिया जिले के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने बताया कि चारों खिलाड़ी पिछले 15 दिनों से मोतिहारी जिले के मोती झील में आयोजित नेशनल ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे थे, जहां 40 से अधिक खिलाड़ी शामिल थे. इस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों का बिहार टीम में चयन हो पाया. शुभम आनंद ने बताया कि वर्ष 2023 में भी पूर्णिया के दो खिलाड़ी मनीषा उरांव एवं अनामिका उरांव का चयन बिहार टीम में हुआ था, और टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीता था. उत्कृष्टता के आधार पर अनामिका उरांव का चयन इंडिया टीम में भी हुआ, जिन्होंने थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भाग लिया था. बाद में बिहार सरकार ने दोनों खिलाड़ी को कैश पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था.उन्होंने बताया कि ड्रैगन बोट नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 23 से 27 नवंबर 2025 तक नांदेड़, महाराष्ट्र में होना है, जिसके लिए बिहार टीम रवाना हो चुकी है. पूर्व महिला आयोग सदस्या सीमा उरांव, पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार उरांव, उपाध्यक्ष विक्रम तिर्की,विकास सोरेन,अजय उरांव, संजय सोरेन,अंजेश कुजूर,सागर उरांव तथा मोनिका टुड्डू ने चयनित खिलाड़ियों और बिहार टीम को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

