बायसी. थानाक्षेत्र के खपड़ा पंचायत के ग्वालगांव के यादव टोली में गैस सिलेंडर में आग लगने से चार लोग झुलस गए. जानकारी के अनुसार, होली के दिन सभी लोग रंगों में सराबोर होली खेलने का आनंद ले रहे थे . अचानक सपन यादव के घर में गैस सिलेंडर में आग लग गयी. आग बुझाने के क्रम में ही सपन यादव, पार्वती देवी, दौलती देवी और अमरजीत यादव आग में बुरी तरह झुलस गए. आग घर के चारों ओर फैल गयी .आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आयी और आग पर काबू पाया गया . इधर झुलसे हुए चारों व्यक्ति को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती किया गया . आग में सपन यादव को काफी नुकसान हुआ .उसके घर का सभी सामान जल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

