जिला प्रशिक्षण केंद्र स्काउट भवन पूर्णिया में कार्यक्रम आयोजित
समाज के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है पुस्तकालय : विकास चंद्र सिंह
पूर्णिया. जिला प्रशिक्षण केंद्र स्काउट भवन पूर्णिया में ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन पूर्णिया के तत्वावधान में क्षेत्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुस्तकालय की अहमियत पर फोकस किया गया और शिक्षा को बढ़ावा देने में इसकी उपयोगिता को देखते हुए जिले में तवज्जो देने की जरुरत बतायी गयी. बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने पुस्तकालय को समाज के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक विजय कुमार खेमका ने कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालय सभी के लिए खुले होते हैं और सरकार या किसी संगठन द्वारा चलाए जाते हैं. इनका उद्देश्य समुदाय के सभी सदस्यों को जानकारी और मनोरंजन प्रदान करना होता है. फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पुस्तकालय लोगों को विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं. यह छात्रों, शोधकर्ताओं और सामान्य पाठकों के लिए एक अमूल्य संसाधन है. यहां इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला, दर्शन और अनगिनत अन्य विषयों पर जानकारी पा सकते हैं. शिक्षा का संवर्धन: पुस्तकालय शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह छात्रों को उनकी पढ़ाई में सहायता करते हैं. उन्हें शोध के लिए सामग्री प्रदान करते हैं और सीखने के नए अवसर प्रदान करते हैं. जो महंगी किताबें नहीं खरीद सकते, उनके लिए पुस्तकालय एक वरदान हैं.
इससे पहले विधायक श्री खेमका, प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह, डॉ रामनरेश भक्त एवं राष्ट्रपति पुरस्कार सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर पूर्णिया, अररिया कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा तथा सहरसा जिले के अध्यक्ष व सदस्यगण मौजूद थे. जबकि मंच संचालन शिक्षिका सुचित्रा कुमारी कर रही थी. इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, प्रदेश सचिव उपेंद्र भारत, पटना जिलाध्यक्ष हर्षित राज, पूर्णिया जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार, अररिया जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, जय , राजीव कुमार, चंद्रभानु, निशांत राज, मनीष कुमार, जिला प्रवक्ता दिवाकर कुमार, प्रमोद कुमार झा, अंशु कुमार, शिवम कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है