20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेन्नई से पूर्णिया के लिए विमान सेवा जल्द : पप्पू यादव

सांसद ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नामा़करण को लेकर फिर पुरानी मांग दोहराई

सांसद ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नामा़करण को लेकर फिर पुरानी मांग दोहराई पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर सरकार गंभीर होती, तो पूर्णिया एयरपोर्ट का विकास और भी तेज़ी से हो सकता था. उन्होंने कहा कि कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली और हैदराबाद के बाद अब जल्द ही चेन्नई से भी पूर्णिया के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है. यह जानकारी उन्हें केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु के पत्र के माध्यम से मिली है. सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम फणीश्वर नाथ रेणु या भोला पासवान शास्त्री के नाम पर रखने की मांग दोहराई है. उन्होंने कहा कि दोनों ही विभूतियां पूर्णिया अंचल की पहचान और गौरव हैं, लेकिन राज्य सरकार इस विषय में लगातार लापरवाही बरत रही है. उनके अनुसार, नामकरण में हो रही देरी सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है. केंद्रीय मंत्री के पत्र के अनुसार, उड़ान 5.0 योजना के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट को विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए चयनित किया गया था. इस एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था और उसी दिन से यह कार्यशील हो गया .वर्तमान में यहां से इंडिगो और स्टार एयर की उड़ानों के माध्यम से कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली और हैदराबाद के लिए सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध है. एयरपोर्ट से प्रति सप्ताह 70 से अधिक अनुसूचित उड़ान संचालन हो रहे हैं. हालांकि पूर्णिया-चेन्नई उड़ान को लेकर यह भी स्पष्ट किया गया कि देश का घरेलू विमानन क्षेत्र अब नियंत्रणमुक्त है, इसलिए किसी भी नए रूट पर उड़ान शुरू करना पूरी तरह एयरलाइन कंपनियों के वाणिज्यिक निर्णय पर निर्भर करता है. इसके बावजूद, सांसद के अनुरोध को सभी घरेलू एयरलाइनों के साथ सकारात्मक विचार के लिए साझा कर दिया गया है. पप्पू यादव ने कहा कि यदि राज्य सरकार सकारात्मक रवैया अपनाए और केंद्र के साथ बेहतर समन्वय बनाए, तो पूर्णिया एयरपोर्ट न केवल सीमांचल बल्कि कोसी-पूर्णिया प्रमंडल के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. चेन्नई उड़ान की शुरुआत से व्यापार, शिक्षा और रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel