केनगर. केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित सौराहा गांव चौक पर बीती देर रात्रि अचानक लगी आग से चार लोगों की अलग अलग पांच दुकान जलकर राख हो गयी. इस घटना में अग्निपीड़ित व्यवसायियों का लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया अचानक लगी आग की इस घटना में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया परन्तु असफल रहे और अग्निशमन को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे अग्निशमन की टीम ने स्थानीय सैकड़ों लोगों की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत झेलने के बाद आग पर काबू पा लिया . जानकारी के अनुसार अग्निपीड़ित व्यवसायी सौराहा गांव निवासी मिथिलेश मेहता, रुपेश मेहता, ललित मेहता, रघुनंदन ठाकुर शामिल हैं. अग्निपीडितों में शामिल व्यवसायी मिथिलेश मेहता का एक बाइक और साइकिल गैराज जलने से चार लाख, रुपेश मेहता की दो किराना दुकान जलने से पांच लाख, ललित मेहता को एक सीएसपी सेंटर जलने से इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सहित पांच लाख और रघुनंदन ठाकुर का एक सैलून दुकान जलने से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. मुखिया मंगल ऋषि एवं समाजसेवी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आग देर रात करीब साढे़ तीन बजे मिथिलेश की दुकान से फैली. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. मुखिया ने जिला प्रशासन से गुहार लगा कर सभी अग्निपीडितों के लिए मुआवजे की मांग की है. केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि अग्निपीडितों के घटनास्थल पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. बताया कि राजस्व कर्मचारी की जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियमानुसार अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

