जानकीनगर . जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक वार्ड संख्या-09 में मजदूरी का रुपया मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया. दो दिनों के भीतर दो बार हुए टकराव में फायरिंग, मारपीट की नौबत आ गयी. पीड़ित संजीत कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी संजन देवी और भाभी सुधा देवी ने गांव के चंदन महतो के खेत में 200 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी पर धान काटा था. कुल 2400 रुपये मजदूरी को लेकर 21 नवंबर को जब संजीत भुगतान मांगने पहुंचा, तो चंदन महतो ने पैसे देने से इनकार कर दिया और धक्का-मुक्की करने लगा. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. लेकिन 25 नवंबर को विवाद पुनः भड़क गया. पीड़ित के अनुसार, दिन में 11 बजे सभी आरोपी उसके दरवाजे पर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए उसके व उसके भाई मंजीत कुमार पर हमला कर दिया. इसी बीच चंदन महतो ने पिस्टल निकालकर फायरिंग की, हालांकि वे बाल-बाल बच गए. बीच-बचाव करने पहुंची महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई . जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को छानबीन के लिए भेजा गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिक जांच की जा रही है. फायरिंग और मारपीट के आरोप बेहद गंभीर हैं. वीडियो साक्ष्य मिलने पर उसकी तकनीकी जांच करायी जाएगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि संबंधित सभी पक्षों को थाना बुलाकर पूछताछ की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

