अगले 12 घंटे के बाद गर्मी से राहत मिलने के आसार
11 जून से मौसम में बदलाव शुरू होने की है संभावना
पूर्णिया. मौसम का कहर अब आसमान से आग बन कर बरस रहा है. सोमवार को पूरे दिन आसमान से आग के गोले बरसते रहे. यहां के लोग दिनभर गर्मी से बेहाल रहे. इस दौरान तापमान में भी बढ़त का अहसास किया गया. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 12 घंटे के बाद गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से 11 जून के बाद बारिश, तेज हवा चलने, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना बतायी गयी है, जबकि 11 जून से गर्म मौसम में बदलाव दिख सकते हैं. सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 37.0 व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो अगले दो दिन और भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी. 10 जून तक तो आसमान पूरा साफ रहेगा, जबकि 11 जून से मौसम में बदलाव शुरू हो जायेगा फिर बारिश का दौर शुरू हो जायेगा.सोमवार की सुबह सूर्योदय के साथ ही इस बात का अहसास हो गया था कि आसमान से आग बरसने वाली है. दस बजते-बजते धूप इतनी कड़ी और तीखी हो गयी कि घर से बाहर निकलने का साहस कई लोग नहीं जुटा सके. निकले वही लोग जिनकी मजबूरी थी. मौसम विभाग की मानें तो तीन दिनों से तापमान लगातार उछाल खा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, तापान्तर में बढ़ोतरी होने के कारण भी परेशानी बढ़ी है. पिछले तीन दिनों के अंदर तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. वैसे, सोमवार की दोपहर तापमान की रीयल फिलिंग 40 डिग्री जैसी थी, पर शाम होते-होते इसमें थोड़ी स्थिरता आयी. मौसम के इस कहर का असर सड़कों और बाजारों पर भी पड़ा.
लोड शेडिंग से विद्युत उपभोक्ता परेशान
पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग, सिटी, चिमनी बाजार, लाइनबाजार समेत विभिन्न मोहल्लों में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की लोड शेडिंग परेशानी का सबब बनी हुई है. लोगों की शिकायत है कि बिजली दिन भर में कई बार आती और जाती है. बारंबार ट्रिपिंग के कारण कोई काम नहीं हो पाता है. एक तरफ लोग गर्मी से राहत के लिए पंखा और एसी के पास बैठते हैं तो दूसरी तरफ जेनरेटर लगातार चलाना पड रहा है. लोगों ने बताया कि ट्रिपिंग के बाद बिजली आने पर जैसे ही जेनरेटर बंद होता है कि फिर बिजली चली जाती है. जानकारों का कहना है कि बिजली की कोई कमी नहीं है पर लोड शेडिंग के कारण समस्या बढ़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

