8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग में बोरियों के गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान

दिवाली की रात पटाखे की चिंगारी से प्लास्टिक की बोरा के गोदाम में भीषण आग लग गयी.

स्काई लाइट पटाखे की चिंगारी से लगी आग

पूर्णिया. दिवाली की रात पटाखे की चिंगारी से प्लास्टिक की बोरा के गोदाम में भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी जद में ले लिया. इस अगलगी में लाखों रुपये मूल्य के बोरियों के बंडल जलकर खाक हो गये. घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित बागेश्वरी स्थान के एक गोदाम में हुई. बोरी का गोदाम घनी आबादी के बीच स्थित है. अगलगी के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ ही देर में सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार और फिर सदर एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग की लपटें जब तक शांत हुई, गोदाम का सारा माल जलकर खाक हो चुका था. अगलगी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. बोरी का गोदाम गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान में रहने वाले दिनेश सिंह का है, जो पिछले 10 सालों से प्लास्टिक के बोरियों का कारोबार कर रहे हैं. घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि दिवाली को लेकर लोग पटाखे चला रहे थे. इसी दौरान पटाखे की चिंगारी आकर प्लास्टिक बोरे के गोदाम पर गिरी. जिस वक्त आग लगी, गोदाम पर कोई नहीं था. आग की लपटें फैलती, इससे पहले ही लोगों की नजर पड़ गयी. लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. वहीं मामले को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी मो अबुल बर्कर ने बताया कि स्काई लाइट पटाखे की चिंगारी से गोदाम में आग लगी. अग्निशमन की पांच दमकल एवं डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel