पूर्णिया. पूर्णिया विवि में पीजी नामांकन को फाइनल मेरिट लिस्ट 8 दिसंबर को जारी की जायेगी. इससे पहले डीन छात्र कल्याण प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने 6 दिसंबर तक सभी पीजी विभागों और पीजी कॉलेजों से पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन की अद्यतन स्थिति का ब्योरा भेजने का निर्देश दिया था. शनिवार को इसकी मियाद पूरी होने के बाद अब रिक्तियों की घोषणा करते हुए पीजी नामांकन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया विवि के पीजी विभागों और पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज समेत पीजी कॉलेजों में नामांकन लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

