डगरूआ. सहकारिता विभाग के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पैक्स केंद्रों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. प्रखंड के बभनी पैक्स केंद्र पर पटना से आए मां सीता सेवा सदन मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया. बभनी पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित इस नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के कई सदस्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर फोकस करते हुए डगरूआ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि यह अभियान 18 फरवरी से 24 फरवरी तक निर्धारित है. किसानों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं की सुविधा प्राप्त हो सके इसके लिए उन्हें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जा रही हे.नाट्य कलाकारों ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपने धान बिचौलियों को न बेचकर पैक्स के माध्यम से बेचें और अधिक से अधिक लाभ कमाएं. इसके साथ ही किसानों की फसल का अगर किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से नुकसान होता है तो सरकारी एप्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर क्षतिपूर्ति के लाभ लें.इस कार्यक्रम में सदस्य मिथिलेश्वर मिश्र, आशा देवी, कपिलदेव झा, श्रीधर झा, केके भारती, मनोज कुमार साह, विश्वनाथ मंडल सहित कई किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

