पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में खरीद कार्य से संबद्ध सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई.समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को खरीद कार्य संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होने संबंधित अधिकारियों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी से आवश्यक समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक किसानों का खरीद कार्य के लिए निबंधन करने का निर्देश दिया. क्रय धान की मिलिंग के लिए जिला टास्क फोर्स से मिलों के चयन एवं भौतिक निरीक्षण का कार्य अविलंब पूर्ण करने और किसानों को डिस्ट्रेस सेल से बचाने हेतु खरीद योजना का गहन प्रचार प्रसार कराने एवं किसानों से क्रय धान का भुगतान 48 घंटे के भीतर कराने का निर्देश दिया. खरीद कार्य के दौरान किसानों की समस्या का त्वरित निष्पादन करने और अधिक से अधिक पैक्स को क्रियाशील कराने का भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

