केनगर. थानाक्षेत्र की परोरा पंचायत स्थित मलडियाहा बहियार में लगभग दर्जनों किसानों के खेत में लगे मक्के की फसल को काट कर मवेशी को चारा खिलाने का मामला प्रकाश में आया है. किसान श्री से सम्मानित परोरा के किसान यादवेन्द्र नारायण चौधरी ने बताया कि यहां कुछ मवेशी पालक अपने मवेशी के चारा के लिए हर दिन पांच दस की तादाद में कचिया लेकर निकलते है और हमलोगों के खेत में लगे लगे दानेदार मकई के पेड़ को काट कर बोझा बनाकर या फिर बोरे में भर कर अपने घर ले जाकर मवेशियों को खिलाते है. इससे हम सभी किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि लगभग पांच से सात एकड़ मक्के की फसल साहुकार से कर्ज लेकर लगाए हैं. उनके खेत में भी मवेशी चारा के लिए लोग घुस जाते है. वहीं परोरा के किसान शंकर चौधरी, नीरज चौधरी, राजेश मालाकार, कंचन देवी, मनोज राय, लीलो शर्मा आदि ने केनगर थाने में चार लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. इस मामले को लेकर केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कराकर दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई की जायेगी. फोटो. 17 पूर्णिया 19- कटा हुआ मक्का का पौधा दिखाते किसान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

