21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलौरी के प्रसिद्ध शीतला मंदिर में मेला आज

माता शीतला को नमन

बिहार-बंगाल से लेकर नेपाल-भूटान तक के श्रद्धालु करते हैं माता शीतला को नमन राजकुमार चौधरी, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी में आज प्रसिद्ध शीतला मेला आयोजित होगा. कृष्णापुरी कॉलोनी स्थित माता शीतला मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालु जुटेंगे. इनमें पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश और भूटान से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करेंगे. जबकि बिहार के अलावे दूसरे राज्यों पश्चिम बंगाल, दिल्ली ,राजस्थान, उत्तरप्रदेश और झारखंड से भी श्रद्धालु यहां चढ़ावा चढाने आते हैं. मेले के दौरान शीतला मेला मंदिर कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ बिहार पुलिस व रेलवे पुलिस भी तत्पर रहेगी. 1948 में हुई थी मंदिर की स्थापना इस मंदिर की स्थापना स्वर्ग रूहिणी कविराज द्वारा सन 1948 में की गई थी . तब से यहां प्रत्येक वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है. रूहिणी कविराज के प्रपोत्र प्रह्लाद दास बताते हैं कि 1945 के आसपास अपने परिवार के साथ यहां आए थे और यही सब बस गए .शीतला माता के स्वरूप स्वप्न में दर्शन दिया .तभी उन्होंने इस मंदिर की स्थापना करने की ठान ली .सन 1948 ई में मंदिर की स्थापना की गई उसके बाद प्रत्येक वर्ष यहां मेला का आयोजन किया जाता है. माता के स्मरण मात्र से दूर हो जाती पॉक्स की बीमारी शीतला माता के संबंध में मंदिर के पुजारी प्रकाश चटर्जी बताते हैं कि यहां बड़ी पॉक्स की बीमारी से लोग ग्रसित होकर पहले यहां आते थे. तब स्व. रूहनी कविराज माता का स्मरण कर जड़ी बूटी का लेप लगाकर उनका उपचार करते थे तथा रोगी स्वस्थ हो जाते थे.इससे माता शीतला की प्रसिद्धि काफी बढ़ने लगी. 25 क्विवंटल चावल का बनता महाभोग मेले में खिचड़ी महाभोग का भी आयोजन किया जाता है . 25 क्विवंटल चावल की खिचड़ी बनाकर प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जाता है. चढ़ावा चढ़ाने के लिए मेला कमेटी द्वारा भक्तों को टोकन दिया जाता है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो . आयोजन कमेटी ने पूरी की तैयारी मंदिर के कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद देबनाथ ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मेले के आयोजन में मंदिर कमेटी , नवरंग संघ के युवाओं, आसपास के ग्रामीणों जनप्रतिनिधियो अहम भूमिका रहती है. मेला कमेटी मे अध्यक्ष प्रमोद देवनाथ, उपाध्यक्ष विनोद दास, सचिव बापी घोष, सदस्य पवन कुमार यादव, शंकर कुमार यादव, मनोज कुमार साह, रितेन सरकार ,दिलीप दास, तापस,गौतम दास ,छोटन दास ,समीर दास, राजा देवनाथ,सुबोध कुमार आदि तत्पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel