14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निशुल्क शिविर में जरूरतमंद लोगों के आंखों की हुई जांच

स्थानीय रामनगर स्थित मध्य विद्यालय, उफरैल परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

पूर्णिया. स्थानीय रामनगर स्थित मध्य विद्यालय, उफरैल परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर के प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की. कार्यक्रम को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल तारानगर, पूर्णिया का सराहनीय योगदान रहा. आई हॉस्पिटल के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने इस तरह के कार्यक्रमों में हॉस्पिटल से सदैव सहयोग का भरोसा दिलाया. इससे पहले क्लब के नव मनोनीत प्रेसिडेंट पंकज कुमार के पिताजी स्व. राम चरित्र कुमर की पुण्यतिथि पर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के आंखों की जांच की गयी और उचित परामर्श दिया गया. क्लब प्रेसिडेंट ने कहा कि हमारा क्लब सालों भर इस तरह की गतिविधि करते रहता है. वह चाहे पौधरोपण हो, गरीबों के बीच फूड पैकेट्स का वितरण हो या फिर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो. समारोह को संबोधित करते हुए क्लब के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति से सम्मानित संजय कुमार सिंह ने विस्तार से रामचरित्र कुमर की जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी स्कूली शिक्षा तुलसीपुर हाई स्कूल से हुई, जहां से उन्होंने 1959 में मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा टीएनबी कॉलेज भागलपुर से हुई. कालांतर में नवगछिया सिविल कोर्ट में उन्होंने वकालत की पेशा शुरू की. विचारधारा से जनसंघी थे और एक पूर्णकालिक समाजसेवी थे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पंकज कुमार ने कहा कि हम और हमारा परिवार उनके अधूरे समाजसेवा के प्रति अपनी संवेदना और समर्पण बनाए रहें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह, क्लब के वरिष्ठ अधिकारी नंदकिशोर जायसवाल, मनोरंजन कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, विद्यालय जमीन दाता परिवार से संजय कुमार चौधरी, कृष्णमधव झा, बबलू यादव, समाजसेवी ललनेश कुमार सिंह, परिवार से संजय कुमार चौधरी सहित अनेक समाजसेवी ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel