14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों की प्रगति पर जताया संतोष, 14 जनवरी तक लंबित कार्यों को पूरा करने का किया डेटलाइन तय

14 जनवरी तक लंबित कार्यों को पूरा करने का किया डेटलाइन तय

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पूर्णिया में की राजस्व कार्यो की समीक्षा

पूर्णिया. उप मुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को महानंदा सभागार पूर्णिया में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में प्रधान सचिव सीके अनिल, सचिव गोपाल मीणा, पूर्णिया के आयुक्त राजेश कुमार, विभाग की उपनिदेशक मोना झा, सहायक निदेशक सुधांशु एवं संबंधित वरीय अधिकारिगण मौजूद थे.उप मुख्यमंत्री ने नगर निगम पूर्णिया, नगर परिषद, नगर पंचायत एवं अंचलवार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन- कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की अद्यतन कार्य एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की एवं प्रगति पर संतोषजनक जताया. उप मुख्यमंत्री ने अंचलवार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्राप्त दाखिल-खारिज, परिमार्जन,ई-मापी के आवेदन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उप मुख्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित मामलों को 14 जनवरी 2026 तक हरहाल में शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया.

नालों का निर्माण तय समय पर पूरा हो

नगर निगम के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उप मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया को निर्देशित किया कि नगर निगम क्षेत्र में बुडको द्वारा बनाए जा रहे स्मार्ट वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत नालों के निर्माण कार्य निर्धारित एसओपी के अनुरूप तय समय सीमा के अंदर पूरा करने तथा साथ ही साथ नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, रोशनी तथा विभिन्न विकास कार्यों को बेहतर ढंग से निर्माण कराने का निर्देश दिया.

बिचौलियों पर रखें कड़ी नजर

खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग, जमीन माफियाओं तथा बिचौलियों पर कड़ी नजर रखें और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.उप मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भूमि सुधार जन कल्याण संवाद में प्राप्त आवेदनों को तय समय सीमा के अंदर जांचोंपरांत शत-प्रतिशत निष्पादन करें.

गरीबों को दिलायें जमीन का दखल कब्जा

अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा भूमिहीन परिवारों को वास हेतु निर्गत किये गये वासगीत पर्चा, लाल कार्ड, हरा कार्डधारियों की जांचोपरांत उन्हें दखल कब्जा दिलाने तथा डा.अंबेडकर सामग्र विकास अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों के निष्पादन एवं अनुसूचित जाति जनजाति भूमिहीन परिवारों को वास हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने कहा तय समय पर होगा पूरा काम

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने उप मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन पूर्ण करा लिया जाएगा. इससे पहले जिलाधिकारी ने उप मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.बैठक में वरीय पदाधिकारी,अपर समाहर्ता,भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी और संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel