पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित पूर्णिया जिला में 11 नवंबर 2025 को मतदान की तिथि निर्धारित है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में चुनाव प्रक्रियाओं की पूर्व तैयारी सभी स्तरों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है.निर्धारित केन्द्रों पर ईवीएम कमीशनिंग का कार्य शनिवार से प्रारंभ हो गया है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में ईवीएम कमीशनिंग के कार्यों का निरीक्षण किया गया. मौके पर उपस्थित ईवीएम अभियंताओं को गुणवत्तापूर्ण कमीशनिंग का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

