मरंगा स्थित बियाडा में उद्योग वार्ता कार्यक्रम का किया गया आयोजन पूर्णिया. उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए मरंगा स्थित बियाडा में उद्योग वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होने उपस्थित सभी उद्यमियों द्वारा उठाये गया समस्याओं एवं सुझावों की सराहना की. साथ ही उनकी समस्याओं एवं सुझावों के समाधान करने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों में जो मूलभूत सेवाएं उपलब्ध हैं जैसे-सडक, बिजली, पानी आदि चीजें की व्यवस्था हो चुकी है. अब राज्य सरकार का ध्यान नगरीकरण एवं औद्योगिकरण की दिशा में आगे बढ़ने की है और इसी क्रम में उद्योग वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि उद्योग विभाग के सचिव द्वारा उद्योग वार्त्ता कार्यक्रम की पहल की गई है, जो काफी सराहनीय है. उद्योग विभाग के सचिव खुद प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को उद्योग विभाग में बैठ कर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करते हैं. यदि किसी भी उद्यमी के समास्या का समाधान जिले में नहीं हो पा रहा है तो वे उक्त दिन को उद्योग विभाग, बिहार, पटना में जाकर सचिव से मिल सकते हैं. जिला पदाधिकारी नी बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चय 03 के तहत राज्य के सभी कार्यालयों में सभी कर्मी एवं पदाधिकारी प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. यदि किसी को कोई समस्या या सहायता की आवश्यकता है तो वे अपनी समस्या संबंधित विभाग में रख सकते हैं. यदि उन्हें उद्योग से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है तो वे उनसे किसी भी समय आकर मिल सकते हैं. जिला पदाधिकारी ने कहा कि हमें आशा है कि पूर्णिया जिले में जो उद्योग एवं स्टार्ट-अप का कल्चर है, उसे हम और मजबूत करेंगे और आगे बढ़ायेंगे. इससे पहले जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने उद्योग विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उद्योग वार्ता कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. उप महाप्रबंधक, बियाडा शिव कुमार ने उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित चलायी जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों ने विद्युत आपूर्ति, जल निकासी, सड़क, सुरक्षा, नगर निकायों में पार्किंग में अवैध वसूली, औद्योगिक मार्केटिंग यार्ड बनाने, बियाडा में जमीन आवंटन से संबंधित विभिन्न मुद्दे पर अपनी समस्या एवं सुझाव जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा. इस कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्त्ता, बैंकिंग, पूर्णिया, विद्युत कार्यपालक अभियंता, पूर्णिया, राज्य कर उप आयुक्त, पूर्णिया, एलडीएम, पूर्णिया, जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा लगभग 100 से अधिक की संख्या में जिला के उद्यमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

