पूर्णिया. पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय यानी पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इस साल स्टार्टअप और प्लेसमेंट पर फोकस रहा. साल 2025 के पहले महीने जनवरी में ही स्टार्टअप पर बड़ा आयोजन कर पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय ने अपनी दिशा तय कर ली. डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिये दर्शाया गया कि किस प्रकार से स्टार्टअप के क्षेत्र में कॉलेज अग्रसर है. इसमें छात्र-छात्राओं को जॉब सीकर बनने की बजाय जॉब क्रिएटर बनने का संकल्प दिया गया. 24 जनवरी 2025 को कॉलेज ने कॅरियर गाइडलाइन पर मोटिवेशनल सेमिनार कराया. फरवरी 2025 में कॉलेज के 29 छात्र-छात्राओं का प्रतिष्ठित क्यू स्पाइडर कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट हुआ. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ने 2021-25 बैच का परिणाम घोषित किया जिसमें पीसीइ के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखा के पीयूष राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 15 सितंबर को तारामंडल पटना में कार्यक्रम में उसे सम्मानित किया गया. खेलकूद में भी कॉलेज ने अच्छा प्रदर्शन किया. फरवरी 2025 राज्यस्तरीय खेलकूद उमंग में कॉलेज के उन 13 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जो प्रमंडलस्तरीय विजेता थे. इसमें चेस में ऋषभ कुमार ने गोल्ड तो आकांक्षा राज ने सिल्वर जीता.हाइ जंप में पल्लवी जोशी और कुमारी अनीशा ने ब्रांज और 400 मीटर दौड़ में सोनू कुमार ने भी ब्रांज दिलाया. स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां भी कॉलेज में चलायी गयी. मेदांता अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में सितंबर 2025 में पीइसी ने अपने परिसर में शिविर लगायी जिसमें छात्र-छात्राओं को अच्छी सेहत के लिए जागरूक किया गया. मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूकता कार्यक्रम किये गये. वर्षांत में अभिभावकों के साथ भी एक बैठक की गयी जिसमें अभिभावकों की राय को प्रमुखता से सूचीबद्ध किया गया. प्रिंसिपल प्रो. डॉ. मनोज कुमार के मार्गदर्शन में कॉलेज नये आयामों पर कार्य कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

