हरदा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा बाजार में शुक्रवार को सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता और अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व संजीव कुमार के नेतृत्व में एनएचएआई की जमीन से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई .हरदा बाजार के सर्विस रोड के दोनों किनारे हरदा पुल से जेसीबी लेकर दुकानों को हटाया गया .इसके लिए सीओ ने एक सप्ताह पूर्व से ही सार्वजनिक माइकिंग के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था .इसमें खुद दुकानदारों को दुकानें हटाने का अंतिम समय 23 नवंबर था लेकिन अधिकांश दुकानदारो ने दुकानें खाली नहीं की .शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के अभियान में दर्जनों पुलिस बल मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

