भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बृहद अभियान चलाया. एसएच-65 के दोनों किनारों पर फैले अवैध कब्जों को हटाने के लिए धमदाहा एसडीएम अनुपम, एसडीपीओ संदीप गोल्डी, थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी, सीओ ईशा रंजन और आरओ सादिक अहमद के नेतृत्व में टीम सुबह से ही क्षेत्र में सक्रिय रही . अभियान के दौरान सड़क किनारे बने कई पक्के निर्माण जेसीबी की मदद से हटा दिया गया. सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. प्रशासन के कड़े तेवर देखते हुए कई अतिक्रमणकारियों ने स्वयं भी कब्जा की हुई भूमि को खाली कर दिया, जिससे अभियान में तेजी आयी.एसडीएम अनुपम ने बताया कि यह कार्रवाई पहले फेज का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि एसएच 65 को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद अब प्रशासन मुख्य बाजार में बड़े स्तर पर अभियान चलाएगा. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि खाली करायी गयी भूमि पर दोबारा कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. नगर पंचायत के माध्यम से अस्थायी अतिक्रमण करने वालों से 5,000 रुपये तथा स्थायी अतिक्रमण करने वालों से 20,000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र कुमार, अंचल अमीन सहित नगर पंचायत के सभी कर्मियों ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभायी. प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से आम लोगों में राहत का माहौल देखा गया, जबकि अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जतायी कि सड़क चौड़ी होने से आवाजाही सुगम होगी और बाजार क्षेत्र में भी व्यवस्था सुधरेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

