प्रतिनिधि, कसबा. प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर में राजस्व विभाग से निर्गत जमाबंदी धारक किसानों के लिए ईकेवाईसी व फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य मोबाइल से ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके तहत कुल्लाखास पंचायत भवन में कृषि समन्वयक नागेंद्र कुमार सिंह,किसान सलाहकार संगीता राम, राजस्व कर्मचारी प्रभास कुमार मणिमंश आदि मौजूद थे. इस संबंध में कृषि समन्वयक नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना से किसानों को एक ही जगह से सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकता है. फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जमाबंदी धारक किसान अपने आधार कार्ड व जमीन की रसीद की फोटो कॉपी साथ लाएं. इसके तहत सबसे पहले कृषि समन्वयक द्वारा ईकेवाइसी किया जाएगा. इसके बाद राजस्व कर्मचारी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कर किसान आईडी बना दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

