भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन मोड़ के समीप एसएच-65 किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान छप्पन मोड़ निवासी अर्जुन मंडल की पत्नी बुचो देवी के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर पहुंचाया. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन जब महिला को लेकर हायर सेंटर जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जदयू जिला महासचिव सह रोगी कल्याण समिति सदस्य रूपेश कुमार मंडल, जदयू नेता सह बीस सूत्री सदस्य दीपक कुमार सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. भवानीपुर के अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन व चालक की तलाश की जा रही है. भवानीपुर पुलिस ने मृतक महिला के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

