भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज गांव के वार्ड संख्या 3 में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग को करंट लगने से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. इसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना मंगलवार के 11 बजे दिन की है . परिजन ने बताया आंगन में गडे़ ट्यूबल में करंट था लेकिन घर के किन्हीं लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी. ट्यूबल से कैलाश मिस्त्री पानी लेने गया तो वह मूर्छित होकर गिर पड़ा. परिवार के सदस्य आनन- फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रिजवान आलम ने बताया कि स्थिति गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

