पूर्णिया.अज्ञात वाहन के ठोकर से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.घटना शुक्रवार की शाम मरंगा थाना क्षेत्र के सत्संग मंदिर के पास एनएच 31 पर हुई. मृतक मकसूदन दास मरंगा थाना क्षेत्र के गुड मिल्की का रहने वाला था. मृतक के रिश्तेदार मदन कुमार दास ने बताया कि मधुसूदन दास मरंगा स्थित एक पॉलीथिन फैक्ट्री में मजदूरी करता था. एक वर्ष से उसने काम छोड़ दिया था. अब उसका लड़का सुजीत दास उसी पॉलीथिन फैक्ट्री में काम करता है. अपने बेटे को लाने के लिए मधुसूदन दास घर से फैक्ट्री के लिए चला था. इसी दौरान सत्संग मंदिर के पास एनएच 31 सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन के ठोकर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मरंगा थाना की पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. उन्होंने बताया कि मधुसूदन दास के देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनकी काफी खोजबीन की गई.सड़क हादसे में मौत हो जाने की जानकारी शनिवार की सुबह परिजनों को मरंगा थाना पहुंचने के बाद मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

