16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंघिया चौक में आग से आठ दुकानें राख

केनगर

केनगर. पूर्णिया-अररिया 10 नंबर सड़क पर चम्पानगर थानाक्षेत्र के सिंधिया पंचायत के सिंधिया चौक पर बीती देर रात करीब डेढ़ बजे आग लगने से 8 व्यवसायियों की 8 दुकान जलकर राख हो गयी. इस घटना में अग्निपीड़ित व्यवसायियों को नगद 50 हजार और 41 लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है. अचानक लगी आग पर काबू पाने का लोगों ने भरपूर प्रयास किया परन्तु असफल रहे. गुरुवार की अहले सुबह अग्निशमन दस्ता ने पहुंच कर आग पर पूरी तरह काबू पाया. चंपानगर थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि अग्निपीड़ित व्यवसायियों की ओर से दिये गये आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, अग्निपीड़ित व्यवसायियों में सिंधिया गांव निवासी भोला शर्मा की पत्नी रंजन देवी,स्व. घुटर यादव का पुत्र सदानंद यादव,उमानंद शर्मा का पुत्र अमित कुमार,दयानंद शर्मा का पुत्र श्रवण शर्मा,सागर साह का पुत्र सच्चिदानंद साह स्व0 रुप शर्मा का पुत्र उमानंद शर्मा,श्रीकृष्ण चौधरी का पुत्र रविकान्त चौधरी तथा चनका पंचायत के चनका गांव निवासी सोनेलाल मरैया का पुत्र महेन्द्र मरैया शामिल हैंअग्नि पीडितो में शामिल व्यवसायी रंजन देवी ने बताया कि मेरी मनिहारे एवं चाय -नास्ता दुकान जलने से 9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सदानंद यादव की एक पान की गुमटी जलने से दुकान में रखे हुए नगद 50 हजार और एक लाख रुपये समेत डेढ़ लाख का नुकसान हुआ . अमित कुमार की एक किराना दुकान में दो फ्रीज जलने सहित 10 लाख का नुकसान हुआ है. श्रवण शर्मा की किराना दुकान जलने से 10 लाख का नुकसान हुआ है. सच्चिदानंद साहकी मिठाई एवं नास्ता दुकान जलने से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. महेन्द्र मरैया का एक लोहा लक्कड मरम्मती दुकान जलने से 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. रविकान्त चौधरी की कपड़ा दुकान जलने से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उमानंद शर्मा का एक डीजल और पेट्रोल खुदरा विक्रेताओं का दुकान जलने से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अग्निपीड़ित व्यवसायियों ने आशंका जतायी कि शायद 11 हजार बिजली के शार्ट सर्किट से ही दुकानों में आग लगी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel