संपन्न विस चुनाव में दल विरोधी कार्य करने का आरोप
पूर्णिया. हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में दल और गठबंधन के प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य करने वाले पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ जदयू नेतृत्व ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. इनमें पूर्णिया जिले से आठ पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देश पर पार्टी संगठन ने इन सभी को पद से बर्खास्त करते हुए छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिन आठ पार्टी पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया उनमें जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, पार्टी के प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल, जिला महासचिव पूरन सिंह पटेल, कसबा प्रखंड अध्यक्ष रितेश आनंद, डगरूआ प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार दर्वे, पूर्णिया जिला संयोजन मीडिया प्रदीप कुमार मेहता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो. आजाद और श्रीनगर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष सचिन मेहता के नाम शामिल हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान इन पार्टी पदाधिकारियों द्वारा दल विरोधी कार्य किये जाने की शिकायत मिली थी. इन शिकायतों की जांच के लिए पार्टी द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी थी. जांच टीम से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह कार्रवाई की है. इस आशय की जानकारी जदयू के मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार द्वारा जारी पत्र में दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

