पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने राजद के वरिष्ठ नेता ई. विनोद यादव को रुपौली एवं धमदाहा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. इस आशय का पत्र प्रदेश अध्यक्ष श्री मंडल द्वारा श्री यादव को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि रुपौली विधानसभा से बीमा भारती और धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से संतोष कुशवाहा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं.आपका दायित्व बनता है कि दोनों अधिकृत प्रत्याशी को विजयी बनावें.विधानसभा प्रभारी बनाये जाने पर ई विनोद यादव ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस अपेक्षा से पार्टी ने उनपर गुरुतर दायित्व सौंपा है, उस उम्मीद पर खड़ा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

