प्रतिनिधि, बीकोठी. अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक अजित कुमार शर्मा को उत्पाद पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया. अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा यह कारवाई की गई है. जानकारी के अनुसार, अजित कुमार अक्सर कार्यालय अवधि में शराब के नशे में धुत रहते थे. शनिवार को कार्यालय अवधि में अजित कुमार को शराब के नशे में धुत देख उत्पाद विभाग की टीम को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अंचल कार्यालय पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने अजित कुमार को कब्जे में लेकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि के उपरांत अजित कुमार को उत्पाद पुलिस अपने साथ ले गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है