केनगर. केनगर थाना पुलिस ने शनिवार की शाम दो व्यक्ति को अलग अलग स्थानों पर से एवं अलग अलग मामले में गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थानाक्षेत्र के ही परोरा पंचायत के बेलघट्टी टोला निवासी 35 वर्षीय सोनेलाल टुडू तथा बनभाग चुनापुर पंचायत के हटिया बारी टोला निवासी 48 वर्षीय जैनउद्दीन हैं. उन्होंने बताया कि सोनेलाल टुडू को 5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एवं जैनउद्दीन को शराब के नशे में हो हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया .थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करने के बाद रविवार को दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

