भवानीपुर .नगर पंचायत भवानीपुर के शिशवा गांव के पोखर के पास दो बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर से एक बाइक सवार की स्थिति गंभीर हो गई है जबकि दूसरे बाइक सवार को हल्की चोट आयी है. घटना गुरुवार की संध्या 6 बजे की है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत भवानीपुर के शिशवा गांव के वार्ड संख्या 15 निवासी के दोनों बाइक सवार तेज गति से बाइक चलाने के कारण अचानक सामने आने से दोनों में टक्कर हो गई. इसमें सिसवा निवासी हरि भगत का 50 वर्षीय पुत्र मनचुन भगत गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि शिशवा निवासी धीरज कुमार को हल्की चोट लगी है. घायल व्यक्ति का इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार मृगेश एएनएम रूपम एवं वंदना की टीम ने किया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मनचुन के कमर एवं शरीर में गंभीर चोट है .एक्स-रे होने के बाद वस्तुस्थिति की जानकारी होगी. जबकि धीरज कुमार को चेहरा पर हल्की चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

