पूर्णिया. एक चालक टोटो मालिक से किराये चलाने की बात की और ट्रायल पर ले जाने की बात कह कर टोटो लेकर निकला लेकिन वापस लौटकर नहीं पहुंचा.काफी खोजबीन के बाद टोटो मलिक सहायक खजांची थाना क्षेत्र के रजवाड़ी का सैफुल हौदा ने थाना में आवेदन दिया है.टोटो लेकर फरार हुआ आरोपी चालक मधुबनी थाना क्षेत्र के शिवधाम का रहने वाला है.सैफुल हौदा ने बताया कि उनका टोटो 9 दिन से घर पर खड़ा था.बीते 14 नवंबर की देर शाम को मधुबनी थाना क्षेत्र के शिवधाम का रहनेवाला एक चालक पहुंचा और प्रतिदिन किराया देने की बात कह कर टोटो को ट्रायल पर ले जाने की बात कही. इसके बाद वह टोटो लेकर चला गया,लेकिन देर रात तक भी लौटकर नहीं आया. अब जब भी उसके शिवधाम स्थित घर पर जाते हैं, तो उसके घर वाले कहते हैं, यहां नहीं है. चालक के टोटो लेकर फरार हो जाने के बाद सहायक खजांची थाना पुलिस से गुहार लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

