केनगर. बीडीओ कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीआरडीए के डायरेक्टर अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने ग्रामीण आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के चल रहे सर्वे कार्य की पंचायत वार सर्वेयरों के साथ समीक्षा बैठक की. डीआरडीए निदेशक ने पंचायतवार समीक्षा करते हुए सर्वे कर्मियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि 31 मार्च 2025 तक सर्वे कार्य की अंतिम तिथि निर्धारित है. इसलिए समय पर सर्वे कार्य पूरा करने को कहा. उन्होंने सर्वेयरों को 31 मार्च को कार्य पूर्ण को लेकर सत्यापन सर्टिफिकेट भी प्रखंड मुख्यालय में सौंपने का निर्देश दिया और निरंतर लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने की भी बात कही. वहीं बैठक में मौजूद बीडीओ आशीष कुमार ने सभी सर्वेयरों को 31 मार्च तक हर हाल में सर्वे कार्य रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बीडीओ ने डीआरडीए निदेशक को बताया कि अभी तक एक भी शिकायत सर्वेयरों के विरुद्ध नहीं मिली है और लक्ष्य के मुताबिक कार्य प्रगति पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है