पूर्णिया. मंगलवार को बिहार विधान परिषद् के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जिलों यथा-पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों सहित विनिर्दिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है. स्नातक एवं योग्य निर्वाचकों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 30.10.2025 से 06.11.2025 तक कुल 113824 आवेदन ( फॉर्म – 18 ) प्राप्त हुए थे. उक्त प्राप्त आवेदनों के जांचोपरांत कुल 102526 आवेदन स्वीकृत एवं 11278 आवेदन अस्वीकृत किये गये. प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के उपरांत दावा / आपत्ति दाखिल करने की समय सीमा दिनांक 25.11.2025 से 10.12.2025 तक निर्धारित है. उक्त अवधि में निर्वाचकों द्वारा दावा / आपत्ति संबंधी आवेदन प्ररूप 18, 7 या 8 में किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

