पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार से नाराज पूर्णिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ एसएम झा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. रविवार को जारी एक बयान में डा. झा ने कहा है कि कांग्रेस को सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ रहा हूं क्योंकि कांग्रेस ने मुझे सम्मान नहीं दिया, टिकट नहीं दिया, बल्कि इसलिए छोड़ रहा हूं क्योंकि वर्तमान कांगेस पार्टी अब परजीवी/ पारासाइट बन चुकी है. आज मुझे ना सिर्फ अफसोस हो रहा है बल्कि मैं खुद में ग्लानि भी महसूस कर रहा हूं कि जिस कांग्रेस विचारधारा के लिए मैंने वर्षों अपना खून–पसीना बहाया, गाढी कमाई के पैसे पानी के तरह बहाए वह कांग्रेस पार्टी असल में दलाली, अवसरवादिता, नफरत, सनातन विरोधी मानसिकता का पर्याय बन चुकी है. इसलिए आज अपने स्वाभिमान और अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए, अपने आराध्य ईश्वर के सम्मान के लिए, अपना सिर ऊंचा रखते हुए मैं यह निर्णय ले रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

