22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लेसमेंट का डबल धमाका, 28 छात्र चयनित

पूर्णिया विश्वविद्यालय

पूर्णिया. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एक माह के भीतर दो सफल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. पहले प्लेसमेंट ड्राइव में 11 छात्रों का चयन किया गया, जबकि हाल ही में आयोजित एवेरिक्सिस सॉल्यूशंस प्रालि के प्लेसमेंट ड्राइव में 28 छात्रों ने सफलता प्राप्त की. 24 से 26 नवंबर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ भरत कुमार मेहर की ओर से विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में किया गया. एवेरिक्सिस सॉल्यूशंस प्रालि, बेंगलुरु ने बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट पद के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों तथा स्नातकों के चयन हेतु इस ड्राइव का संचालन किया. चयन प्रक्रिया में दो चरण समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (पर्सनल इंटरव्यू) शामिल थे. यह प्रक्रिया तीन दिनों में चार बैचों में आयोजित की गई, जिनमें प्रत्येक बैच में 25 से 30 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया. विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 112 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 106 छात्र चयन प्रक्रिया के लिए योग्य पाए गए. अंततः 19 छात्रों का अंतिम चयन हुआ, जिन्हें चार से छह लाख रुपये वार्षिक के पैकेज की पेशकश की गई. यह कार्यक्रम कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के मुख्य संरक्षण में तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो अरविंद कुमार वर्मा और रजिस्ट्रार डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव का सफल संचालन डॉ. भरत कुमार मेहर, और प्रो. सुनील कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel