10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनमनखी व धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन में कोताही पर बिफरे डीएम

बनमनखी व धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में बनमनखी व धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन में कोताही पर डीएम सख्त नजर आये. दोनों अस्पताल में सी सेक्शन लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया . समीक्षात्मक बैठक में सिविल सर्जन एसीएमओ, डीआईओ, एनसीडीओ, सीडीओ, डीएलओ, डीपीएम स्वास्थ्य समेत जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक आदि उपस्थित थे. एएनसी के अनुरूप प्रसव का दिया लक्ष्य जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गर्भवती माताओं का प्रसव स्वास्थ्य संस्थाओं में हुए एएनसी के अनुरूप कराने का निर्देश दिया . कहा गया कि जितना एएनसी स्वास्थ्य संस्थान में होती है उसी के अनुरूप उस स्वास्थ्य संस्थान में प्रसव होना चाहिए. शून्य उपलब्धि पर आशा को करें चयनमुक्त जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि बीते 3 माह में जिस आशा के द्वारा प्रसव हेतु लाभार्थी स्वास्थ्य संस्थान में लाने में शून्य एवं नियमित प्रतिरक्षण में भी विगत 3 माह में शून्य है. उस आशा को चयनमुक्त करें. इस आशय का निर्देश जिला सामुदायिक उत्प्रेरक को दिया . प्रसूता को हर हाल में एंबुलेंस सुविधा जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सख्त हिदायत दी कि प्रसूता को एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करें. सभी गर्भवती महिलाओं को एम्बुलेंस के द्वारा प्रसव केंद्र तक लाए जाने एवं उसे घर तक प्रसव उपरांत पहुंचाने का सख्त निर्देश दिया गया. जनवरी तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने जनवरी 2026 तक जिला के पंचायतों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य दिया . डीएम ने स्पष्ट किया कि यह लक्ष्य राष्ट्रहित में बेहद अहम है. इसलिए इस दिशा में सभी पदाधिकारी और संबंधित कर्मी विशेष प्राथमिकता देते हुए अभियान को उसके लक्ष्य तक पहुंचाएं. राष्ट्रीय प्रमाणीकरण को लेकर दो एमओआइसी हुए सम्मानित जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया जिला के दो संस्थान क्रमशः माता चौक यूपीएचसी एवं पूर्णिया कोर्ट यूपीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उनके संस्थान का राष्ट्रीय प्रमाणीकरण एनक्यूयूएएस के अंतर्गत होने के कारण प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया . इसके अतिरिक्त दीवानगंज स्वास्थ्य उपकेंद्र ,पूर्णिया पूर्व और रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,पूर्णिया पूर्व को राज्य स्तरीय एनक्यूयूएएस प्रमाणीकरण का सर्टिफिकेट देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel