पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम और बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत जिला आइ टी प्रबंधक,आइटी सहायकों एवं कार्यपालक सहायकों के लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा प्रदत एसबीआई बीमा कार्ड का वितरण किया गया.मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

