16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर नल का योजना में आ रही शिकायतों पर भड़के डीएम

कहा- स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का मकसद

कहा- स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का मकसद, इसमें कोई कोताही स्वीकार्य नहींपूर्णिया. हर घर नल का योजना में आ रही शिकायतों को लेकर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया है. उन्होंने सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया है कि सरकार का उद्देश्य आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है. इसमें कोई कोताही स्वीकार्य नहीं होगी तथा ऐसी घटना सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम कुंदन कुमार पूर्णिया तथा धमदाहा के साथ हर घर नल का जल योजना के सुचारू संचालन एवं निर्बाध जलापूर्ति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में डीएम ने कहा कि आम लोगों का कोई शिकायत नहीं हो इसे सुनिश्चित करें. शिकायत के लिए उपलब्ध कराये गये पोर्टल का क्यूआर कोड लगवायें ताकि कोई भी आसानी से क्यूआर कोड स्कैन कर अपना शिकायत दर्ज कर सकें. डीएम ने सभी पंप केंद्रों पर बैकवॉश की सुविधा सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि पेयजल की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए मीडिया आदि का चेंज भी समय-समय करें. बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, सभी कार्यपालक अभियंता पीएचइडी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

जलापूर्ति प्वाइंट चिन्हित करने का निर्देश

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जलापूर्ति केंद्रों पर पंप ऑपरेटर कार्यरत रहे, इसे सुनिश्चित करने तथा उनका मानदेय ससमय भुगतान करवाने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निदेश दिया कि गर्मी का मौसम आ रहा है, इसलिए सभी कनेक्शन को पेयजल उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करने की जरूरत है. जिला पदाधिकारी ने आग लगाने के मौसम के आलोक में आपदा की स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन के लिए जलापूर्ति प्वाइंट चिन्हित करने का निर्देश दिया.

जिले में 540149 घरों में दिया गया कनेक्शन

पीएचइडी केकार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि पूर्णिया जिले में कुल 540149 घरों में हर घर नल का जल योजनांतर्गत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. जिले में कुल 3768 पंप संचालक कार्यरत हैं तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु 6 सहायक अभियंता एवं 6 कनीय अभियंता लगातार क्षेत्रों में क्रियाशील हैं. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष में 2198 मीडिया चेंज किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में गत वर्ष कुल 1405 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका निराकरण कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें