पूर्णिया. शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में पूर्णिया जिलास्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम 2025-26 का आयोजन 11 से 14 अगस्त तक होगा. इसे लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने जिला खेल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. इस प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी अंडर 16/14 बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला में किया जाएगा. इसी तरह एथलेटिक्स अंडर 14/16 बालक वर्ग का आयोजन 11.08.2025 को एवं एथलेटिक्स अंडर 14/16 बालिका वर्ग का आयोजन 12.08.2025 को इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में किया जाएगा. फुटबॉल अंडर 14/16 का आयोजन डीएसए ग्राउंड पूर्णिया में 11 अगस्त से 14 अगस्त तक निर्धारित किया गया है. वॉलीबॉल अंडर 16 बालक वर्ग का आयोजन जिला स्कूल पूर्णिया में 13.08.2025 को आयोजित किया जाएगा. साइक्लिंग अंडर 14/16 का आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला के पीछे बायपास सड़क पर आयोजित किया जाएगा. बैठक में बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के आवासन के लिए भारत स्काउट एवं गाइड भवन पूर्णिया तथा बालक वर्ग के खिलाड़ियों के लिए जिला स्कूल पूर्णिया का चयन किया गया है. डीएम ने जिला स्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम के सुचारू आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया है. बैठक के दौरान डीएम ने डेजी रानी वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया को चयनित आवासन स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने एवं सभी संबंधित शारीरिक शिक्षक के साथ बैठक करने का निदेश दिया. आवासन स्थल की साफ सफाई नगर निगम पूर्णिया के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

