बैसा/अमौर. अमौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छतरभोग में पढ़ने वाले 150 छात्र-छात्राओं के बीच बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा उपलब्ध स्कूल बैग किट का वितरण किया गया. बैग किट का वितरण वर्ग प्रथम से पांचवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया2 बैग के साथ कॉपी, किताबें, पेंसिल, कटर, रबड़, बोतल और ज्योमेट्री बॉक्स जैसी सामग्री भी दी गई, जिससे विद्यालय के छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रहे थे .इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो अतहर चांद ने कहा कि सरकार की ओर से इस तरह की योजना चलाने से गरीब बच्चों का उत्थान होगा और बच्चों के बीच पढ़ाई लिखाई के लिए जिज्ञासा बढ़ेगी. यह पहल बच्चों की नियमित उपस्थिति और पढ़ाई दोनों को मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी सहायता से विद्यार्थियों का आर्थिक बोझ कम होता है और उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चलती है. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है और ऐसे कार्यक्रम बच्चों के भविष्य को दिशा देने का काम करते हैं. उन्होंने छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति उत्प्रेरित करते हुए अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की . वहीं बैग किट वितरण से अभिभावकों ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ कॉपी और बैग का मुफ्त वितरण एक सराहनीय पहल है. समारोह में विद्यालय शिक्षक जिकरूल हक अंसारी, प्रति कुमारी, सजल जैन, शानू कुमारी, प्रगति आनन्द एवं तालमि मरकज शिक्षक मो इरसाद अंसारी, मो वसीम अख्तर आदि ने मुख्य रूप से शिरकत की और समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

