15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआई आरसेटी में 69 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र का वितरण

एसबीआई आरसेटी

पूर्णिया पूर्व .एसबीआई आरसेटी पूर्णिया में 12 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण एवं 10 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज तथा जीविका से जॉब मैनेजर रोशन प्रकाश ने संयुक्त रूप से कुल 69 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया . समापन पर जॉब मैनेजर रोशन प्रकाश ने कहा कि मशरूम उत्पादन के निर्माण की प्रक्रिया अत्यन्त आसान है. घर में ही कम पूंजी तथा बिना किसी मशीन के प्रयोग से यह इकाई स्थापित की जा सकती है. इसकी निर्माण की प्रक्रिया भी ऐसी है कि इसके निर्माण में घर के सभी सदस्य हाथ बंटा सकते हैं. इस प्रकार घरेलू स्तर पर ही अत्यन्त अल्प पूंजी से स्थापित करके यह उद्योग अनेक शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए जीविकोपार्जन का साधन बन सकता है. उन्होंने प्रशिक्षुओं को नियमित अंतराल पर बाजार सर्वेक्षण करने एवं ग्राहक की जरूरत को समझते हुए अपने उत्पाद में जरूरी बदलाव करने का सुझाव दिया आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज ने सभी प्रशिक्षुओ को अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा, समय के साथ इस क्षेत्र में नयी तकनीकों का उपयोग करने कहा और मार्केटिंग क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर बल दिया जिससे कि इस क्षेत्र में अधिक से अधिक मुनाफा हो सके. निदेशक ने आरसेटी में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी .प्रशिक्षुओं से अपने समाज के बेरोजगार युवाओं को भी आरसेटी भेजने का आग्रह किया जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद मिले . इस कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के संकाय माधव चन्द व रजनीकांत,कार्यालय सहायक पप्पू कुमार व दीपक कुमार सिंह ,आदेशपाल ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel