– पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में अभिभावक-शिक्षक बैठक पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक में प्राचार्य प्रो. डॉ. मनोज कुमार ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग शिक्षा केवल परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और समस्या-समाधान क्षमता विकसित करने का माध्यम है, जो भविष्य में सफल करियर की नींव बनता है. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि कॉलेज छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और अभिभावकों से प्राप्त सभी फीडबैक पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. शाकिब अख्तर ने किया. बैठक में सभी विभागों के शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, कक्षा में प्रदर्शन तथा अनुशासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. अभिभावकों ने शिक्षकों की ओर से दी गई पारदर्शी और स्पष्ट जानकारी की सराहना की. अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक अपने विचार साझा किए. प्रायोगिक गतिविधियों से जोड़ने पर अभिभावकों का बल कई अभिभावकों ने कॉलेज के शिक्षण-वातावरण, फैकल्टी की मेहनत और छात्रों के प्रति देखभाल की प्रशंसा की. कुछ अभिभावकों ने कहा कि वे छात्रों को और अधिक प्रायोगिक गतिविधियों से जोड़ने और नियमित प्रगति-रिपोर्ट साझा करने की उम्मीद रखते हैं. सभी सुझावों और प्रतिक्रियाओं को विस्तार से दर्ज किया गया. कार्यक्रम सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें कॉलेज और अभिभावकों के बीच सहयोग तथा छात्रों के समग्र विकास के प्रति साझा प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखायी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

