पूर्णिया. प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने मंगलवार को महिला थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआइजी ने विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान उन्होंने एक मामले में पंजी में चार्जशीट के कॉलम को खाली पाया. इस मामले का चार्जशीट कोर्ट में समर्पित नहीं किया गया था.महिला थाना का निरीक्षण के बाद डीआइजी ने बताया कि चार्जशीट खाली छोड़ जाने को लेकर जांच के आदेश दिए गये हैं. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. जांच का जिम्मा एएसपी आलोक रंजन को सौंपा गया है. इधर निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने महिला थानाध्यक्ष शबाना आजमी को यह निर्देश दिया कि थाना पहुंची महिला की मदद करें और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करें.एक घंटे के अधिक चले निरीक्षण के दौरान महिला थाना समेत एससी एसटी थाना एवं साइबर थाना में हड़कंप मचा रहा. डीआइजी के थाना से बाहर निकालने के क्रम में परिसर में उन्हें गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी गई. इस मौके पर एसपी स्वीटी सेहरावत, साइबर थाना के डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

