23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

dhamdaha Assembly Election 2025 News: केंद्र के सहयोग से बिहार को और विकसित करेंगे : नीतीश

dhamdaha Assembly Election सरकार बनाने को आश्वस्त दिखे मुख्यमंत्री, लालू-राबड़ी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पहले की सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया

dhamdaha Assembly Election 2025 News: धमदाहा(पूर्णिया). पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल में चुनावी अभियान का आगाज किया. इस दौरान लगातार पांचवी बार सरकार बनाने को लेकर वे पूरी तरह आश्वस्त नजर आये और कहा कि किसी के चक्कर में मत पड़ियेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार को और विकसित करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आते हैं, जगह-जगह जाते हैं. सहयोग भी पूरा दे रहे हैं. धमदाहा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी सह मंत्री लेशी सिंह व रूपौली विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल के पक्ष में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पिछले 20 साल में बिहार में हुए विकास के कामों को एक-एक कर गिनाया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे पहले की सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. समाज में भय का वातावरण बना हुआ था. अब समाज में भाईचार और प्रेम है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनी, तब बिहार में कानून और विकास का राज स्थापित हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यकीन दिलाया कि जो भी काम बचे हैं, उसे वे पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर वर्ग, हरेक जिला और हरेक क्षेत्र में उन्होंने विकास के कार्य सुनिश्चित कराये. पिछले पांच सालों में 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार मिला. अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य है. हालिया उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों का पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया. गांव-गांव, घर-घर बिजली पहुंचाने के बाद अब मुफ्त बिजली दी जा रही है. मखाना बोर्ड का भी विशेष तौर पर उल्लेख किया. पूर्णिया के संदर्भ में पूर्व में किये गये विकास कार्यों के साथ-साथ हाल में एयरपोर्ट जैसी नयी उपलब्धियों का भी जिक्र किया. सभा को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, जदयू नेता साबिर अली, धमदाहा विस की प्रत्याशी लेसी सिंह, रूपौली विस के प्रत्याशी कलाधर मंडल आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel