पूर्णिया. तेरापंथ धर्म संघ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु स्वामी को समर्पित तेरस पर गुलाबबाग में भिक्षु भजन संध्या का आयोजन किया गया. बीते सोमवार की शाम बिमल कुमार कमल कुमार गोलछा आवास पर आयोजित इस भजन संध्या में भक्ति के सुर गूंज उठे जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इस भजन संध्या में तेरापंथ युवक परिषद, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा और महिला मंडल के सदस्यों ने उत्साह के साथ भक्ति के गीत का गान किया. इस कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष सुशीलजी संचेती, पूनमजी दुग्गड़ टीपीफ से संजय जी संचेती, पवनजी मालू, तेयुप मंत्री रवि बोथरा, मोहित संचेती, मोहित दुधेरिया, मुकेश संचेती, नैतिक संचेती, मुदित कुंडलिया, अमन गोलछा, अर्हम गोलछा, तेयुप एवं समाज के कुल 33 व्यक्ति की उपस्तिथि रही. तेरापंथ युवक परिषद के रवि बोथरा ने बताया कि सुंदर भिक्षु भक्ति का आयोजन हर तेरस को हो रहा है. श्री बोथरा ने समाज के सभी लोगों से भक्ति के इस कार्यक्रम में परिवार के साथ पहुंचने और भक्ति का आनंद लेने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है