35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

किसानों से सरकारी दर पर गेहूं की खरीद को लेकर विभाग सक्रिय

एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

Audio Book

ऑडियो सुनें

एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

पूर्णिया. वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं की सरकारी खरीद हेतु सहकारिता विभाग और भारतीय खाद्य निगम में तैयारियां जोरों पर हैं. अगले माह यानि अप्रेल माह की पहली तारीख से निर्धारित समितियों व व्यापार मंडलों द्वारा सीधे किसानों अथवा एफपीओ के माध्यम से गेहूं की खरीद शुरू होगी. इस बार सरकार ने विगत वर्ष की तुलना में गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रूपये की बढ़ोत्तरी की है और अब प्रति क्विंटल 2,425 रूपये इसके भाव हो गये हैं. किसानों को अपनी गेहूं की पैदावार को एमएसपी पर सरकार को देने के लिए अपना ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत है जबकि विभाग का यह भी कहना है कि अगर कोई किसान किसी भी एफपीओ से जुड़े हुए हैं तो उनसे गेहूं की खरीद की जायेगी बशर्ते उनका निबंधन सम्बंधित एफपीओ में दर्ज हो. इसके अलावा किसान खुद भी गेहूं लेकर आ सकते हैं उनका तत्क्षण ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन करवाते हुए उनसे गेहूं की खरीद की जायेगी और 48 घंटे के अन्दर उनके खाते में राशि भेज दी जायेगी. वहीं दूसरी ओर अगर किसानों के संगठन वाले एफपीओ के द्वारा गेहूं की खरीद की जाती है तो सम्बंधित एफपीओ के लिए भी सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है जिसके अनुसार सम्बंधित किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को 27 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी. इस सम्बन्ध में भारतीय खाद्य निगम के गुण नियंत्रण एवं अधिप्राप्ति प्रबंधक महादेव राय ने बताया कि गेहूं खरीद को लेकर डोर टू डोर किसानों से संपर्क किया जा रहा है. इसके अलावा बैनर और पोस्टर के जरिये भी किसानों तक सूचनाएं पहुंचाई जा रही है. वहीं रजिस्टर्ड किसानों के अलावा ऑन स्पॉट गेहूं की बिक्री के लिए आनेवाले किसानों को अपना आधार कार्ड, एक मोबाइल नंबर, जमीन की रशीद और बैंक अकाउंट का डिटेल्स लेकर क्रय केंद्र पर आना होगा और उनका रजिस्ट्रेशन कराते हुए उनसे भी गेहूं की खरीद की जायेगी जिसका पेमेंट 48 घंटे के अन्दर उनके खाते में कर दिया जाएगा.

बोले अधिकारी

गेहूं खरीद को लेकर दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं. हालांकि जिले में गेहूं की पैदावार बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन खरीद के संदर्भ में जो अधिकतम सम्भावना बनेगी उसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. टास्क फ़ोर्स के रूप में अधिकतम समितियों को जोड़ते हुए कार्य को आगे बढ़ाना है. क्रय के लिए समितियों को कहा जाएगा अगर किसान आयें तो बेहतर है. उनके लिए प्रखंडों में व्यापार मंडल की भी व्यवस्था रहेगी जहां किसान अपनी गेहूं की बिक्री कर सकते हैं. पूर्व से रजिस्टर्ड किसानों के रजिस्ट्रेशन को अपडेट कर दिया जाएगा.

अजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी

…………………………….प्रमंडल के चारो जिलों में कुल 5 स्थानों पर क्रय कार्य किये जायेंगे इसके लिए अबतक कुल 368 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. पूर्णिया में दो स्थान गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र के रूप में तय किये गये हैं इनमें एक कसबा प्रखंड के गढ़बनैली में और दूसरा धमदाहा प्रखंड में है. पूर्णिया का लक्ष्य 300 मीट्रिक टन है. किसानों और एफपीओ द्वारा गेहूं ली जायेंगी. इसमें एफपीओ को कमीशन के तौर पर 27 रूपये प्रति क्विंटल की दर से राशि अलग से दी जायेगी. इसके अलावा किसानों से ऑन स्पॉट भी खरीद होगी.

जनार्दन पासवान, मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम पूर्णिया

—————-किसानों के लिए व्यवस्था . न्यूनतम समर्थन मूल्य – 2,425 रूपये प्रति क्विंटल.

. ऑन स्पॉट निबंधन की सुविधा.

. 48 घंटे में राशि का भुगतान.

. एफपीओ की सहभागिता से उन्हें मिलेगा कमीशन . प्रति क्विंटल गेहूं पर एफपीओ को 27 रुपये का होगा लाभ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel